प्रभात महंती
राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के 5 खिलाड़ी होंगे शामिल
महासमुंद : सीनियर पुरूष/महिला राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता एवम् जूनियर बालक रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन पुणे महाराष्ट्र में आयोजित होगी। 25- 26 जून को जूनियर बालक, 29 - 30 जून को सीनियर पुरूष व 3 - 4 जुलाई को सीनियर महिला टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें महासमुंद जिले के कुल 5 खिलाड़ी शामिल होंगे। सीनियर पुरूष टीम में गौरव साहू व ओंकार निषाद सीनियर महिला टीम में ममता धीवर का चयन हुआ हैं। जूनियर बालक टीम में लिशांशु साहू व समीर यादव का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विदित हो कि राज्य स्तरीय रग्बी चयन ट्रायल स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा रायपुर में दिनांक 8 से 9 जून 2024 तक आयोजित किया गया था।
जिसमें सीनियर पुरूष टीम ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे तथा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 05 खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। जिले में रग्बी खेल तुमगांव में नियमित रूप से प्रशिक्षक व व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग डॉ. सुनिल कुमार भोई व सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। जहां आस पास के बच्चें प्रतिदिन खेल अभ्यास करते हुए राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के 05 खिलाड़ियों का चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवम् युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, राकेश चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव, पप्पू पटेल उपाध्यक्ष, थाना प्रभारी नितीश कुमार, डॉ. सुनिल कुमार भोई व्यायाम शिक्षक, जगदीश, रमेश साहू, राजेंद्र साहू, जीवन लाल साहू, मोती साहू, परस साहू, हर्ष शर्मा, जमील कुरैशी, गौतम सिंहा, पिंटू सिंह, लोचन साहू, त्रिलोक साहू, मोहर साहू, अभिषेक निर्मलकर, मनोज प्रधान, रितेश अग्रवाल, मनीष, अजय साहू, आयुश निर्मलकर, मानसी साहू, प्रणव शर्मा, नैतिक शर्मा, आशीष, पार्थ शर्मा ने शुभकामनाएं दीं।