सूरजपुर

बाजार दर से तिगुने राशि पर नियम विरुद्ध तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने के संबंध में

बाजार दर से तिगुने राशि पर नियम विरुद्ध तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने के संबंध में

आयुक्त सरगुजा संभाग में दिया जांच का आदेश 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरगुजा जिले के सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने के संबंध में

सरगुजा : मामला सरगुजा जिले के सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में गलत तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन बाजार दर से तिगुने राशि पर क्रय करने के संबंध में डॉक्टर डी० के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 11/9/2024 को एक शिकायत आवेदन आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह लेख किया गया था कि सरगुजा जिले के 7 जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन क्रय करने हेतु प्रस्तावित है तथा प्रत्येक जनपद पंचायत के एक ग्राम पंचायत में उपरोक्त मशीनों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रय किया जाना है। 

Open photo

Open photo

सरगुजा जिले में आने वाले सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बिना नियम के कोरबा के सप्लायर के द्वारा बिना ग्राम पंचायत के मांग के उपरोक्त सामग्री जिसमें बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन पहुंचा दिया गया है तथा गलत तरीके से ग्राम पंचायत से उपरोक्त सामग्री की राशि का भुगतान करने हेतु दबाव दिया जा रहा है और कुछ ग्राम पंचायत से कोरबा के सप्लायर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दबाव देकर उपरोक्त सामग्रियों का लगभग 16 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने हेतु कहा जा रहा है तथा कुछ ग्राम पंचायत से राशि भुगतान भी करा दिया गया है। 

Open photo

Open photo

कोरबा के सप्लायर के द्वारा ग्राम पंचायत में जो बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन सप्लाई किया गया है और उसका वास्तविक मूल्य सभी सामग्रियों का टैक्स सहित लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए हो रहा है लेकिन उपरोक्त सामग्री को सप्लाई करने वाले सप्लायर के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली भगत कर ग्राम पंचायतों से 16 लाख रुपए की राशि में क्रय कराया गया है जो की वास्तविक दर से चार गुना ज्यादा राशि है जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है उक्त संबंध में उपरोक्त मशीन बनाने वाले कंपनी का कोटेशन टैक्स सहित शिकायत आवेदन के साथ संयुक्त सरगुजा संभाग के समक्ष पेश किया गया जिससे यह प्रमाणित है कि सप्लायर के द्वारा शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। 

Open photo

Open photo

कोई भी सामग्री क्रय करने हेतु भंडार क्रय नियम का पालन करना पड़ता है लेकिन उसका भी पालन नहीं किया गया है एक ही दिन सभी जनपदों के ग्राम पंचायत हेतु रात को 12:00 के बाद जेम पोर्टल पर वर्क आर्डर सामग्री प्रदाय करने हेतु जारी कराया गया है जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के लिपिक भी संलग्न है और सप्लाई आदेश में किसी भी ग्राम पंचायत से कोई भी सहमति या कोई भी प्रस्ताव उपरोक्त सामग्री क्रय करने हेतु नहीं लिया गया है सप्लायर के द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मिली भगत कर उपरोक्त सामग्रियों में मोटी कमीशन लेकर राशि का भुगतान कराया गया है। 

Open photo

आयुक्त सरगुजा संभाग के द्वारा शिकायतकर्ता डॉक्टर डी. के. सोनी के आवेदन एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर द्वारा दिनांक 24.9.2024 को कलेक्टर सरगुजा को शिकायत पत्र में उल्लेखित तत्वों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर 
जांच प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। 

डॉ डी.के. सोनी अधिवक्ता 
एवं आरटीआई एक्टिविस्ट 
कार्यालय नवापारा अंबिकापुर 
जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 
मोबाइल नंबर 799424423, 9826152904

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email