रायपुर : संत मसीह दास का आज बुधवार 12 दिसंबर को निधन हो गया वे 80 साल के थे बहुत दिनों से संत मसीह दास का स्वास्थ्य खराब चल रहा था बताया जा रहा है की तीन दिनों से वह एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती थे आपको बता दें की दास छत्तीसगढ़ी गीत गुल-गुल भजिया खाले, मन के मन मोहिनी, चना के दार राजा, चक्कर के घोड़ा जैसे मशहूर गीतों के रचयिता रहे हैं वे लोकगायकी और ददरिया के भी जानकार थे. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ी कलाकारों और मसीही समाज ने दास का सम्मान किया था आज भी रेडियो में उनके गाए गाने लोगों की फरमाइश पर प्रस्तुत किए जाते हैं.