
रायपुर : दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटिंग जारी है कई क्षेत्रो से EVM मशीने ख़राब होने व वोटिंग देर से शुरू होने की खबर है वहीँ रायपुर के लगभग 132 पोलिंग बूथों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं होने की भी खबर है रायपुर दक्षिण की 126, 127 पोलिंग बूथ पर EVM में खराबी के चलते वोटरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रायपुर पश्चिम विधानसभा के 180 नंबर मतदान केंद्र पर भी EVM खराब होने की खबर आई थी वहीँ प्रदेश के कोरिया जिले के चिरमिरी में पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा के घर से दो EVM बरामद होने की खबर आई है