हाशिम खान
सूरजपुर : जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत मसनकी में पदस्थ पंचायत सचिव श्री आलम साय के द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित निर्माण कार्यों एस.आर.एल.एम., शेड निर्माण, नाडेप निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सोख्ता गड्ढा आदि निर्माण कार्यों में वांछित प्रगति नहीं होने तथा जनपद पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थिति के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। विगत 21 दिसंबर 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत ओड़गी के सभाकक्ष में किया गया।
जिसमें पंचायत सचिव श्री आलम साय पुनः अनुपस्थित पाये गये। पंचायत सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने तथा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने के फलस्वरूप पंचायत सचिव का उपरोक्त कृत्य छ.ग. पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 के नियम-03 तथा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3, 4 एवं 6 के विपरीत है। फलस्वरूप श्री आलम साय, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मसनकी, जनपद पंचायत ओड़गी को छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पदस्थापना कार्यालय जनपद पंचायत ओड़गी संलग्न किया गया है।