
TNIS
राजनांदगांव : श्री हिमांशु गुप्ता, आईजी दुर्ग एवं श्री रतन लाल डांगी, डीआईजी राजनांदगांव द्वारा श्री कमलोचन कश्यप, एसपी राजनांदगांव की उपस्थिति में थाना कोतवाली, राजनांदगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाना, जब्ती माल का निराकरण, शस्त्रागार इत्यादि के रखरखाव में भारी लापरवाही तथा बड़ी संख्या में विवेचना तथा वारंट लंबित पाए गए।
श्री अनूप लकड़ा (सीएसपी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। थाना प्रभारी श्री शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना के 3 विवेचकों को अन्यत्र स्थांतरण किया गया है। एडिशनल एसपी को 3 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच करने तथा थाने के कार्य को सुचारू करने हेतु निर्देशित किया गया है।