राजनांदगांव

छात्राओं को रुलाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की करें सेवा समाप्ति- भूपेश तिवारी

छात्राओं को रुलाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की करें सेवा समाप्ति- भूपेश तिवारी

भाजपा सरकार में अफसर शाही हावी

राजनांदगांव : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दिए जाने वाले मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जिला शिक्षा अधिकारी की सेवा समाप्त कर देनी चाहिए। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासन में राजनांदगांव जिले सहित समूचे प्रदेश में अफसर शाही इस कदर अभी है। कि कहीं अधिकारियों की कार्यशैली से विद्यार्थियों को रोना पड़ रहा है तो कहीं गरीब किसान मजदूर को रोना पड़ रहा है।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि अपने पालकों के साथ मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे बच्चों ने ग्राम आलीवारा स्थित शासकीय हायर सेकंड्री स्कूल की 11-12वीं कक्षा में कुल 160 बच्चे हैं। नवमी और 10वीं में पर्याप्त शिक्षक हैं। लेकिन हायर सेकंड्री कक्षाओं में शिक्षकों की कमी के कारण उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। जनदर्शन में बच्चों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बच्चों को उनके स्कूल में शिक्षकों की कमी को शीघ्र दूर करने का आश्वासन देकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मिलने के लिए भेजा।

लेकिन यहां बात बिगड़ गई। बच्चों ने जब अपने स्कूल में शिक्षकों की कमी का दुखड़ा रोया तो डीईओ बिफर गए और उनकी बातों को सहानुभूतिपूर्वक सुनने की बजाय बच्चों को ही चमकाने लगे। बच्चों से इस बात को लेकर मीडिया के समक्ष रोते हुए खुलकर बताया। बच्चों के अनुसार डीईओ ने उन्हें साफ कह दिया कि तुम लोगों को यहां तक किसने बुलाया। क्या तुम्हे पता है स्कूल छोड़कर यहां तक आने का अंजाम ? तुम सबको जेल में डलवा दूंगा। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के इस तरह के वक्तव्य को लेकर बच्चों के साथ अमानवीयता के रूप में देखा जा रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email