तेलीगुंडरा : आज शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में शनिवार बैगलेस डे पर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।माध्यमिक विभाग के प्रधानपाठक एम.एल.वर्मा ने बच्चों को बताया कि हरेली तिहार के दिन कृषि औजारों की पूजा की जाती है।प्रत्येक घरों मे चीला व अन्य व्यंजन बनाये जाते है।तत्पश्चात प्राथमिक विभाग के पूर्व प्रधानपाठक दानेश्वर वर्मा ने हरेली तिहार में घर-घर दरवाजे में रोगों को भगाने के लिए नीम के पौधों को लगाने व उसके वैज्ञानिक कारणों के विषय मे जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक के.के.साहू ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में ग्राम तेलीगुंडरा को भी स्वप्रेरणा से वृक्षारोपण कर प्रकृति सरंक्षण व संवर्धन हेतु गोद लिया गया है। ग्राम तेलीगुंडरा में सड़क किनारे,तालाब के किनारे,अन्य रिक्त स्थानों पर ग्राम के युवाओं,महिला स्वसहायता समूह, शिक्षक,पालक व विद्यार्थियों को प्रेरित कर सभी के सहयोग से जनभागीदारी से हरियाली,गांव में खुशहाली के संकल्प को पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम में बाल संसद के प्रधानमंत्री लेखनी साहू, उपप्रधानमंत्री भाविका देवांगन,पर्यावरण मंत्री चेताली पटेल,खेल मंत्री सोमेश देवांगन,संस्कृति मंत्री हुलसी ठाकुर,अनुशासन मंत्री मोनिका पटेल,शिक्षा मंत्री जया पटेल,स्वास्थ्य मंत्री थानेश्वरी व अन्य सभी प्रतिनिधि,अन्य विद्यार्थीगण एवं वरिष्ठ शिक्षिका उर्वशी देशमुख,के.के.साहू,कृष्ण कुमार साहू उपस्थित रहे।