
राजनांदगांव : जिले के आज एक दुकान में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है बताया जा रहा है कि शहर में स्थित एक नामी सेनेटरी और हार्डवेयर का काम करने वाले अरिहतं एजेंसी के यहां यह छापा पड़ा है टीम ने मानव मंदिर चौक के पास स्थित व्यापारी के घर और दुकान को सील कर दिया है। आईटी की टीम सभी दस्तावेजो की जाँच कर रही है कहा जा रहा है जाँच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा व्यापारी के यहां छापा मारने वाली इनकम टैक्स की टीम भिलाई से पहुंची है।