छात्रों का रिजल्ट एक वेबसाइट में फेल तो दूसरे में दिखा रहा " रिज़ल्ट जारी नही"। विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही से छात्र परेशान।
विश्वविद्यालय की इन बड़ी लापरवाहियों से हो रही है छात्रों को दिक्कत।
सरगुजा : गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी की उपस्थिति एवं नेतृत्व में कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर छात्रों को हो रहे विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सत्र 2022-23 की विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके बाद बहुत से छात्र अनुतीर्ण हुए थे एवं अपने परीक्षा परिणाम से काफी नाखुश थे। इसके पश्चात विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का प्रक्रिया अपनाकर छात्रों से ऑनलाइन आवेदन लिया। जिसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा कुछ समय पहले पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी किया गया
जिसमें अब भी बहुत से संकाय के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। मुख्य परेशानी छात्रों को यहां हो रही है कि जिनके भी परिणाम वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं उनके द्वारा सर्च करने पर परिणाम 'नॉट डिक्लेअर' एवं 'नो चेंज/वितहेल्ड' दिखा रहा है। विश्वविद्यालय के मुख्य साइट पर एवं रिजल्ट ऑवर साइट पर अलग-अलग परिणाम दिखा रहा है। जिससे कि छात्र असमंजस में है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी अतिरिक्त कई ऐसे संकाय है जिनके पुनर्मूल्यांकन परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं जिनमें बीएससी, बीसीए शामिल हैं। इसके अलावे विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा 12 दिसम्बर से आयोजित होना है जिसके पूर्व एडमिट कार्ड हेतु लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिसके बाद बहुत से छात्रों का एडमिट कार्ड स्पष्ट नही है।
इन विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ छात्र मुझे जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी द्वारा कुल सचिव को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न परेशानियों को जल्द निराकरण करने एवं पूरक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने हेतु मांग की गई जिसपर कुलसचिव द्वारा उचित आश्वासन देते हुए तकनीकी दिक्कतों का जल्द निराकरण हेतु कहा गया एवं पूरक परीक्षा की तिथि में बढ़ोतरी हेतु विचार करने की बात कही गई। इस दौरान संघ के अन्य सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे