
रायगढ़ : धरमजयगढ़ खरसिया रोड में आज सोमवार 30 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे एक छात्रा की ट्रक के नीचे कुचलकर मौत हो गई मीडिया में आई अभी तक खबरों के अनुसार मृतका छात्रा जो की डीएवी स्कूल में पढ़ती थी वह अपने चाचा के साथ बाइक में बैठकर स्कूल जा रही थी वे बाइक से धरमजयगढ़ की तरफ जा रहे थे वहीँ उनके पीछे से ट्रक भी आ रहा था ट्रक ने बाइक को हलकी ठोकर मार दी जिससे पीछे बैठी छात्रा उछलकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वहां भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गया और भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली थी की अभी भी वहां ग्रामीणों ने जाम कर रखा है जानकारी के बाद एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर से आग को बुझाने की कोशिश करने लगे तो लोगों ने उन्हें भी इस काम से रोक दिया, जो लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भगा दिया गया। वहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बताई जा रही है ।