रायगढ़

खरसिया की तेजतर्रार एस डी एम प्रियंका वर्मा आई एक्शन मूड में

खरसिया की तेजतर्रार एस डी एम प्रियंका वर्मा आई एक्शन मूड में

बिना प्रशासनिक अनुमति लिए बगैर भूमाफियाओं के द्वारा खुलेआम इमारती लकड़ियों की जा रही थी अवैध रूप से कटाई 

सागौन शीशम जैसे इमारती पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिलते ही खरसिया का पूरा प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंच कर आगे कार्यवाही करने में जुटा 

खरसिया भाजपा के नेता सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी तरूण सिंह ठाकुर मोनू केसरी ने खरसिया में हो रहे दिनदहाड़े सागौन शीशम जैसे इमारती पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर खरसिया एसडीएम से की थी शिकायत 

सुमित्रा राइस मिल के सामने सागौन शीशम जैसे इमारती पेड़ों की हो रही थी दिनदहाड़े अवैध कटाई 

खरसिया : एसडीएम प्रियंका वर्मा को जैसे ही सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिलीं उन्होंने बिना देरी किए बगैर तुरंत मौके पर खरसिया तहसीलदार लोमेश मीरी पटवारी आर आई वन विभाग की पूरी टीम को तत्काल भेजा जैसे ही तहसीलदार लोमेश मीरी मौके पर पहुंचे और देखा कि किस तरह भू माफिया के द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति लिए बगैर जमीन मालिक के द्वारा सागौन शीशम जैसे इमारती पेड़ों की कटाई खुलेआम करवाई जा रही थी जिसे देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गई मौके पर अवैध कटाई करने वाले तत्काल भाग खड़े हुए जिस पर खरसिया तहसीलदार के द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया एवं जमीन मालिक को बुलाया गया

Open photo

लेकिन जमीन मालिक ने बहाना बनाते हुए अपने आप को खरसिया से बाहर होना बताया जिसपर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार करके ग्राम महुआ पाली के सरपंच सचिव एवं शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर लिऐ गए हैं मौके पर काटे गए सभी पेड़ों को प्रशासन ने जप्त कर सपुर्दनमा सौंप दिया है दूसरी तरफ पर्यावरण को लेकर के खरसिया तहसीलदार भी बेहद गंभीर नजर आए आगे कड़ी कार्रवाई की जा रही है खरसिया एसडीएम की इस कार्रवाई से पर्यावरण प्रेमियों में एक तरफ खुशी का माहौल है और दूसरी तरफ खरसिया के भू माफिया में हड़कम मचा हुआ है इनके माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email