
भाजपा नेता मोनू केसरी की मदद से मृतक लल्ला यादव के परिवार को मिला ₹100000 का मुआवजा
खरसिया : खरसिया भाजपा के नगर अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने अपने मानवता का परिचय देते हुए खुद के अपनी जेब से पीड़ित परिवार को 5000 का नगद मुआवजा देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के हर दुख सुख में खरसिया भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ है
खरसिया भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद को आड़े हाथों लेते हुऐ कहा की ये पार्षद बे लगाम घोड़ा है भ्रष्टाचार करना सरकारी जमीनों को हड़प्पना इस कांग्रेसी पार्षद का मुख्य उद्देश्य है
खरसिया के तेज तर्रार दबंग पत्रकार भूपेंद्र वैष्णो आरती वैष्णो ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए यादव समाज के हित में मीडिया के रूप में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई और इस पूरे मामले का बहुत ही शानदार कवरेज किया जिसके लिए पीड़ित परिवार ने दोनों का आभार व्यक्त किया पूरे आंदोलन में खरसिया विधायक उमेश पटेल के खिलाफ भाजपा नेता मोनू केसरी के नेतृत्व में जमकर लोगों ने लगाया नारे विधायक उमेश पटेल के ऊपर भाजपा नेता मोनू केसरी