प्रभात महंती
महासमुंद : नवरात्रि के पावन पर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपकार भवन नयापारा तुमगाव रोड में चैतन्य देवियां की झांकी आज दिनांक 18 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ, एवं इसकी शुरुआत ज्योति जगाकर किया गया और जयोति स्वरुप परमात्मा शिव के अवतरण का सन्देश दिया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद प्रेस क्लब की अध्यक्षा श्रीमती उत्तरा विदानी जी, समाजसेवी बलराम लालवानी जी एवं ब्रम्हा कुमारी सुषमा बहन उपस्थित रहीं, राजयोग तपस्विनी ब्रम्हा कुमारी बहनें इस घोर कलयुगी दुखी संसार में परमात्मा शिव से दैवी गुणों व शक्तियों का आधार लेकर आसुरी शक्तियों एवं मनोविकारों पर विजय प्राप्त कर रही है और समाज का हर वर्ग इसका लाभ ले सकता है