
नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में नक्सलियों के द्वारा मतदान ड्यूटी से वापस लौट रहे जवानो पर फायरिंग करने की खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में सुरक्षा बल मतदान ड्यूटी से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद तुरंत जवानो ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग कि जवानो को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. एसपी मोहित गर्ग ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.