
नारायणपुर : दिव्यांग श्री गंगादास आज बेहद खुश है। मुख्यमंत्री डॅ. रमन सिंह के हाथ से उसे सौर ऊर्जा चलित तिपहियां सायकल मिली। मुख्यमंत्री नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत धौड़ाई में रविवार 18 मार्च को आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में अचानक पहुॅंचें थे। ग्राम पंचायत दण्डवन निवासी दिव्यांग श्री गंगादास को उन्होंने सौर ऊर्जा चलित तिपहिया सायकल सौंपी। सायकल मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री गंगादास ने बताया कि अब वह कही भी बिना किसी की मदद से आना-जाना कर सकता है, स्थानीय बाजार से जरूरी सामान स्वयं ला सकता है। पहले लोगों के सहारे की जरूरत पड़ती थी। लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से उसकी जिन्दगी पहले से बढ़िया हो जाएगी। इसके लिए उसने मुख्यमंत्री सहित सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि विगत 15 दिसम्बर 2017 को ग्राम पंचायत दण्डवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को गांव के निवासी दिव्यांग श्री गंगादास का तिपहिया सायकल हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था। तब उन्होंने तुरंत ही डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एन. वाजपेयी को उनके घर भेजा और वास्तविक जानकारी ली। जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत ही उन्हें श्री गंगादास को सौर ऊर्जा चलित तिपहिया सायकल देने का एलान किया था। सायकल की कीमत लगभग 90 हजार रूपए है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि श्री गंगादास को सायकल चलाने और उसके रख-रखाव का बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।