रायपुर : नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आमदयी गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 11वीं बटालियन का जवान अश्विनी राजपूत शहीद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आमदयी में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का शिविर तैयार किया जा रहा है जिसकी सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आज सुबह जब जवान नित्यकर्म के लिए गांव के पास गए तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी कर दी।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने के बाद नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद इलाके में गश्त अभियान तेज कर दिया गया है और हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है।