
नारायणपुर : बीते रात गुरुवार को नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली बीती रात आत्मसर्पित नक्सली मनकू पोटाई के यहाँ करीब रात 12 बजे पहुंचे और उसके घर घुसकर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उसे गोली मार दी मृतक मनकू पोटाई ने वर्ष 2016 में नक्सली मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया था और वह अपने गांव का उपसरपंच भी था नारायणपुर एसपी जितेंद्र शुक्ल ने घटना की पुष्टि की है पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।