
बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में आज एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को पकड़ा है मामले की जानकारी के अनुसार पवनी में पदस्थ हल्का नं.08 का पटवारी नरेन्द्र बोरसे ने पवनी गांव के किसान ओम प्रकाश साहू से जमीन का पर्चा अलग नाम से बनवाने के लिए 12000 रूपए की घूस की मांग की थी. किसान ने 2000 हजार रुपए दे दिया था और इसकी शिकायत एसीबी में भी की थी जब किसान आज पांच हजार रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा और पटवारी ने जैसे ही घूस की रकम ली एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.