
महिला को पानी में बेहोशी की दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मीडिया में आई जानकारी अनुसार बलौदाबाजार जिले में एक महिला भिलाई से अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी जहां एक रिश्तेदार ने पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया और दो लोगों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित कोसल ओर मीना चेलक को गिरफ्तार कर लिया था वही दुष्कर्म के आरोपी एक आरक्षक संजय देवांगन को 29 मई को जेल भेजा गया. जिले के लवन रोड निवासी राजा सलूजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के रिश्तेदार ने देह व्यापार के लिए 2 आरोपियों से पैसा लिया था.