
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के कैथा गांव से अपहृत हुए 5 वर्षीय बालक को पुलिस ने बरामद कर लिया है पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बालक की छानबीन की मोबाइल कॉल लोकेशन ट्रैक करके पुलिस जांजगीर पहुंचकर बच्चे को डभरा के सपोस गांव से बरामद किया अपहरण करने वाले लोगों को भनक लग गई थी जिसके बाद वे फरार हो गए बालक कुणाल एक गोडाउन में अकेले बेठा रो रहा था। आपको बता दें की बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के कैथा गांव से कृष्ण कुमार साहू के बेटे कुणाल का अपहरण कर लिया था और फिरौती में 5 लाख रूपये मांग रहे थे अधिक न्यूज के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें
https://garjachhattisgarhnews.com/chhattisgarh-article-details.php?id=2&a_id=1166