विधायक उमेश पटेल कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में अगर कोई गैंगवार हुआ तो क्या वहा जाकर आवाज उठाएंगे तरुण सिंह ठाकुर भाजपा नेता
उड़ीसा में हुऐ इस गेंगवार की घटना से है रायगढ़ जिले की जनता और रायगढ़ जिले की पुलिस का कोई लेना देना नहीं तरुण सिंह ठाकुर भाजपा नेता
उड़ीसा के हिमगिरी पुलिस की पूरी मदद कर रही है रायगढ़ जिले की पुलिस तरुण सिंह ठाकुर
रायगढ़ की जनता बेहद ही समझदार और बुद्धिजीवी हैं मोनू केसरी भाजपा नेता
विधायक उमेश पटेल पहले अपने विधानसभा क्षेत्र खरसिया का हाल देखें ले रायगढ़ में जाकर गंदी राजनीति करना बंद करें मोनू केसरी भाजपा नेता
रायगढ़ पुलिस के खिलाफ रायगढ़ की जनता को भड़काने का काम करना बंद करें विधायक उमेश पटेल मोनू केसरी भाजपा नेता
रायगढ़ : विगत कुछ महीने पहले उड़ीसा के हिमगिर में रायगढ़ जिले के दो कोल कारोबारी के बीच में उड़ीसा में स्थिति अपने कोलवासरी के कब्जे को लेकर आपसी विवाद हुआ था उक्त घटना से रायगढ़ जिले की पुलिस और राज्य की सरकार का कोई लेना-देना नहीं है पूरा मामला पड़ोसी राज्य उड़ीसा का है उड़ीसा में हुऐ इस गंभीर घटना पर तत्काल उड़ीसा पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए कई लोगों को उड़ीसा समेत रायगढ़ से गिरफ्तार कर उड़ीसा के कोट में पेस किया था
जिस पर उड़ीसा के माननीय न्यायालय द्वारा गेंगवार की इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जमानत देते हुए छोड़ दिया गया उक्त गेंगवार की घटना का पूरा मामला उड़ीसा के माननीय न्यायालय में विचारधीन है और अब बेवजह इस मुद्दे पर खरसिया विधायक उमेश पटेल रायगढ़ में जाकर गंदी राजनीति कर रहे हैं उड़ीसा राज्य में हुए इस गेंगवार की घटना से रायगढ़ जिले की पुलिस का कोई लेना-देना ही नहीं है अगर खरसिया विधायक उमेश पटेल के पास इस अपराध को लेकर के कोई भी सबूत है तो फिर रायगढ़ पुलिस के पास खुद जाकर बताएं विधायक उमेश पटेल बिना कोई सबूत के रायगढ़ पुलिस के ऊपर उंगली उठाना गलत है विधायक उमेश पटेल बेवजह इस मामले को लेकर तुल दे रहें हैं
उमेश पटेल रायगढ़ की जनता को रायगढ़ की शांति भंग के नाम से पुलिस के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं जबकि असली सच तो यह है कि खरसिया विधायक उमेश पटेल को रायगढ़ की शांति भंग से कोई भी लेना देना नहीं है अगर फिर भी रायगढ़ का कोई भी जीतना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो जो कोई भी रायगढ़ की शांति को भंग करने की जरा भी कोशिश करेगा तो फिर ऐसे कोई भी व्यक्ति या अपराधी का रायगढ़ में खैर नहीं ऐसे गुंडागर्दी करने वालों से रायगढ़ पुलिस को बहुत अच्छे से निपटना आता है विधायक उमेश पटेल सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र खरसिया की जनता का ध्यान दें जहां आए दिन लगातार एक के बाद एक कई घटनाएं अपराध हो रहे हैं खरसिया की आम जनता परेशान और हैरान हैं विधायक उमेश पटेल रायगढ़ में जाकर के गंदी राजनीति करना तत्काल बंद करें और अपने विधानसभा क्षेत्र खरसिया की जनता का ध्यान दें