
महासमुंद : जिले में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में कार्यरत श्रमिकों का ऑनलाईन पारिश्रमिक भुगतान उनके बैंक खाता के माध्यम से जारी किया गया है। मनरेगा में कार्यरत सभी श्रमिक अपने-अपने बैंक खाता की जांच कर ले। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से मनरेगा के तहत स्वीकृत आवश्यकतानुरूप कार्य कराएं जा रहे है। उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे संबंधित ग्राम पंचायत में रहकर अधिक से अधिक कार्य करें।