
महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में आज एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके खुद भी फांसी पर लटक गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के दीवानपाली में दम्पति आनंद भोई और पत्नी मुखी अपने चार बच्चो के साथ रहती थी बीती रात पति आनंद ने मुखी बाई का मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद भी फांसी पर झूल गया सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस में इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया बताया जा रहा है कि आनंद आदतन शराबी था बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ होगा और तैश में आकर आनंद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे ।