महासमुन्द

ग्रामीण सरकारी स्कूल का गौरव 'छात्रा मनिता यादव ने 10 वीं बोर्ड में 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढाया मान '

ग्रामीण सरकारी स्कूल का गौरव 'छात्रा मनिता यादव ने 10 वीं बोर्ड में 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढाया मान '

कादिर राजवी 

बगीचा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर बाद घोषित किया जा चूका है .परिणाम में बगीचा जनपद के सरकारी स्कूल महादेवडांड  की छात्रा मनिता  यादव ने भी 96.16% अंक प्राप्त  कर इलाके में कीर्तिमान स्थापित किया है . छात्रा की सफलता  से टीचर्स और ग्रामीणों के बिच उत्साह का माहौल है . जनपद सदस्य दीपक नागेश ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की मनिता ने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ पुरे जनपद का मान बढ़ाया  है.

मनीता यादव घोरड़ेगा  पाठ क्षेत्र की रहने वाली हैं . जो महादेवडांड हॉस्टल में रह कर स्थानीय हाईस्कूल पढ़ाई करती हैं . उन्होंने  अपनी सफतला का श्रेय अपने पिता  अशोक यादव माता खगेश्वरी यादव और टीचर्स को देती हैं .मनीता ने इंजिनियर बनने की इच्छा जाहिर की है.

बगीचा के बीईओ एमआर यादव ने  मनिता यादव के साथ जनपद के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर बच्चों ने  ब्लाक का नाम गौरवान्वित किया है. आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम प्राप्त करते रहेंगे .

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email