प्रभात महंती
योग शिविर में 60 पुरुष एवं 25 महिलाएं शामिल हुए
महासमुंद : शिवानंद सरस्वती योग भवन में ग्यारह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर दिव्य जीवन संघ, योग मित्र मंडल एंव मातृशक्ति द्वारा आयोजित किया गया था। समारोह में शिवानंद योग मित्र मंडल के सचिव चंद्रशेखर साहू द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया। उन्होने बताया कि शिविर में प्रत्येक दिन सुबह आसान, प्राणायाम, एवं ध्यान, शाम को प्राणायाम, योगनिद्रा एवं त्राटक एंव दोपहर सत्र में महिलायों को योग का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर में 60 पुरुष एवं 25 महिलाएं शामिल हुए। आज 11 फरवरी को कौंदकेरा के जंगल में जलनेति, कुंजल एवं दीर्घ शंख प्रक्षालन क्रिया मे 50 योगाभ्यार्थियों ने लाभ लिया।
समारोह में योग प्रशिक्षण शिविर शिवानंद कुटीर योगासन के संचालक एवं योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि योग एक युक्ति है। आसन का अभ्यास भावनाओं को नियंत्रित करता है, मानसिक शांति लाता है और शरीर के विभिन्न अंगों में प्राणों का समुचित वितरण करता है। इससे शरीर के आंतरिक अंगों की मालिश होती है और वे सुचारू ढंग से कार्य करते हैं योगासनों से रोग का निदान और स्वास्थ्य का वर्धन होता है। योग प्रशिक्षण का पूरा कार्यक्रम योग प्रशिक्षण शिविर शिवानंद कुटीर योगासन के संचालक एवं योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा 33 वर्षो से नगरवासियों के स्वास्थ लाभ के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन दाऊ लाल चंद्राकर ने किया व आभार प्रदर्शन दिव्य जीवन संघ अध्यक्ष दौलत चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में चोइथराम, रामनिवास चंद्राकर, किशोर शुक्ला, डॉ रामकुमार चंद्राकर, तारेंद्र चंद्राकर, एम आर विश्वनाथन, रविन्द्र जैन, प्रदीप चन्द्राकर,देवेंद्र चंद्राकर, मनीष श्रीवास्तव, योगेश साहू, सीताराम जल छतरी, भरत सिन्ंहा, महेश ध्रुव, मातृशक्ति से सुजाता विश्वनाथन, आंचल सूचक, भावना मालू के साथ बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।