
कबीरधाम : कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के मुडिय़ापारा गॉंव के पास आज बुधवार 24 अक्टूबर की सुबह एक यात्री बस ने बाइक सवार दम्पति को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्री बस कबीरधाम से जबलपुर जा रही थी की मुडिय़ापारा गांव के पास बाइक में सवार होकर जा रहे पति-पत्नी को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया और एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया बताया जा रहा की मृतक महिला गर्भवती थी बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।