प्रभात महंती
महासमुंद : आप सभी सर्व हिन्दू समाज को सादर अभिवादन,,माननीय गणों आप सभी को यह सादर आमंत्रण है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी माता सीता जी,प्रभु श्री लक्ष्मण जी वीर हनुमान जी सहित प्रभु श्रीराम के मूर्ति प्राण प्रतिस्ठा 22 जनवरी को होना तय है इसी अवसर पर अपने महासमुंद में आज हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति के तत्वधान में भव्य शोभायात्रा सन्ध्या 4 बजे माता शारदा मन्दिर से शहर भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर गांधी चौक में समाप्त होना है।
समाप्ति पूर्व हम सब प्रभु के आरती में भाग लेंगे। शोभा यात्रा में भजन कीर्तन, जीवंत झांकी, भक्ति गीत आकर्षन के केंद्र होंगे पूर्ण रूप से भक्तिमय आयोजन होगा। इस हेतु आप सब से आग्रह है कि 4 बजे के पूर्व सभी बच्चे माताए, बहने बुजुर्ग,बंधुगण अवश्य पहुंचे।
विनीत:::----हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति महासमुंद