प्रभात महंती
महासमुंद पुलिस थाना सरायपाली द्वारा मारपीट के मामले में 1 घंटे के भीतर किया आरोपियों को गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से खुन लगा बटनदार चाकू एवं डण्डा जप्त
नाना एवं नाती ने जमीन विवाद को लेकर किया घातक हमला
महासमुंद : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध रूप से नशे का व्यापार करने एवं लोक शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । एसडीओपी सरायपाली के मार्गदर्शन मे लगातार कार्यवाही जारी है कि दिनांक 15/1 /2024 को प्रार्थी मनोज कुमार यादव पिता हरि नारायण यादव उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 ने रिपोर्ट दर्ज कराया की आपसी जमीन विवाद को लेकर कमल नारायण सिंह . हिमांशु सिंह और एक नाबालिक लड़का ने जान से मारने की धमकी देकर चाकू एवं डण्डा से प्राणघातक हमला कर दिया है
जिससे वह गंभीर रूप से घायल है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 28 /24 धारा- 294 .506बी .323 .324 .307. 34 भादवी एवं 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया एवं घटना के संपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के भीतर आरोपी हिमांशु सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 माहौल पर सरायपाली एवं कमल नारायण सिंह पिता स्वर्गीय राम सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 13 सरायपाली एवं एक विधि से संघर्षरत बालक उम्र -16 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून लगा धारदार चाकू एवं डण्डा जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
आरोपी
1- हिमांशु सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 महलपारा सरायपाली
2- कमल नारायण सिंह पिता गयाराम सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर -3 सरायपाली
3- एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक
जप्त संपत्ति
- एक धारदार खून लगा बटनदार चाकू
- एक बास का डंडा