कवर्धा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगरीय निकायों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा नगर पंचायत सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगरीय निकायों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए

युवा और अनुभवी टीम के साथ अब सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगर पंचायत क्षेत्र का होगा समुचित विकासः उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

रायपुर : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज नगर पंचायत बोड़ला और सहसपुर लोहारा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सहसपुर लोहारा और बोड़ला नगर पंचायत में पूर्ण बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। नगर पंचायत की इस सरकार में बहुत ही अनुभवी और युवाओं की टीम बनी है। अब इन दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में राज्य शासन  की लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा, साथ नगर क्षेत्र का मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ समुचित विकास होगा।

Open photo

नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला सुश्री रुचि शार्दुल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विजय पाटिल एवं पार्षदों को शपथ दिलाई। सहसपुर लोहारा में अनुविभागीय अधिकारी श्री चेतन साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, श्री संतोष पटेल, श्री गोपाल साहू, श्री अजय बागड़े, श्री प्रदीप मिश्रा, जसविंदर बग्गा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Open photo

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शहर के समग्र विकास और जनता के कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन स्तर मिल सके और शहर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सके।

Open photo

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद से लगातार शहरों के विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। अब नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नेतृत्व में इन प्रयासों को और गति मिलेगी, जिससे शहरों की आधारभूत संरचना और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सकारात्मक बदलावों से नागरिकों का सरकार और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

Open photo

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शहरों में बुनियादी ढांचे के विस्तार, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों से कहा कि वे जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शहरी विकास की योजनाओं को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देगी और जनकल्याण के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email