प्रभात महंती
महासमुंद : स्थानीय महावीर कालोनी निवासी प्रधानपाठक सुशील शर्मा व स्काउट गाइड संघ की जिला उपाध्यक्ष शिक्षाविद डा मंजू शर्मा की पुत्री श्रिया शर्मा को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। श्रिया ने एनालिटिकल स्टडी आफ इंड्रस्टीयल एरियास टू द डवल्पमेंट आफ छत्तीसगढ़ (स्पेशियल रिफ़रेंश टू रायपुर डिविजन) विषय पर शोध किया। जिस पर उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। डा श्रिया ने शोधकार्य दुर्गा महाविद्यालय में पदस्थ डा राजेन्द्र शुक्ला सहायक प्राध्यापक के निर्देशन में पूर्ण किया है।
डा श्रिया ने एमवीपीजी कॉलेज महासमुंद से एम कॉम में स्नातकोत्तर उपाधि व दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से एम-फिल की, वे सेट उत्तीर्ण हैं। डा शर्मा की उपलब्धि पर एमवीपीजी कालेज, दुर्गा महाविद्यालय के प्राचार्य, वाणिज्य विभाग एवं स्टाफ़ ने हर्ष जताया है।