
कवर्धा के कैलाश नगर में आज शुक्रवार (5 अप्रैल) की सुबह एक सिलेंडर फटने का हादसा हो गया जिससे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कैलाश नगर निवासी शिक्षक बीएल चंद्रवंषी की पत्नी रानी चद्रवंषी सिलेंडर खत्म होने पर उसे बदला था लेकिन सिलेंडर लीकेज हो रही थी जिसपर पड़ोसियों को बुलाकर उसे सुधारने की कोशिश कर रहे थे कि तभी जोर के धमाके के साथ सिलेंडर फट गया इस धमाके से आसपास के लोग चौक गए सिलेंडर फटने से मकान मालिक की पत्नी दीपचंद चंद्रवंषी, मंजूलता चंद्रवंषी, रानी चंद्रवंषी, मधूर चंद्रवंषी व 8 वर्षीय बच्ची भूमिका चंद्रवंशी व पड़ोसी धन्नू निषाद बुरी तरह से झुलस गए बताया जा रहा है कि पड़ोसी धन्नू की हालत गंभीर है वहीं अन्य भी 80 प्रतिशत तक जल चुके है। सभी को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और जाँच की कार्रवाई कर रही है ।