
कवर्धा : कवर्धा जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम रहमान कापा में एक महिला की दो टुकडो में लाश मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क किनारे नाका के पास महिला की जली हुई दो टुकड़ो में लाश ग्रामीणों ने देखी जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी सिर को धड़ से अलग कर दिया गया है वहीँ कमर के नीचे पैर को काट दिया गया है । हत्यारे ने बेरहमी से महिला की हत्या की है महिला की पहचान छुपाने के लिए हत्यारे ने शव को जलाने की भी कोशिश किया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या की घटना बुधवार या गुरुवार की हो सकती है । फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है ।