
कवर्धा : कवर्धा जिले से आज एक महिला को घायल करके उसके साथ लूटपाट करने की घटना सामने आई है मीडिया में आई रिपोर्टो के अनुसार कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी के बोड़ला थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी महिला बैसाखी बाई आज 28 जनवरी सोमवार की सुबह खेत में काम करने गई थी जिस वक्त वह खेत में काम कर रही थी उस वक्त आसपास सूना था इसी का फायदा उठाकर बदमाश खेत में काम कर रही बैसाखी बाई के नजदीक पहुंचे और उसके साथ लूटपाट करने लगे इसी दौरान बदमाश ने उस पर हंसिया से हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई बदमाश महिला के पैर का चांदी का लच्छा लूट कर फरार हो गया खून से लथपथ बेहोश पड़ी महिला को लोगों ने देखा तब उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया बताया जा रहा है की पुलिस महिला से पूछताछ नहीं कर पाई थी महिला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है बहरहाल पुलिस अपने स्तर में जाँच शुरू कर दी है ।