
कवर्धा : एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज एक घुसखोर अधिकारी को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है दरअसल ग्राम केसदा के लामू बैगा कलेक्ट्रेट के जिला अंतव्यवसाई शाखा से 2 लाख रुपए का लोन लेना चाहता था इस लोन के एवज में अंतव्यवसाई शाखा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक नामदेव लामू से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने लगा और इस रिश्वत की रकम लेने के बाद ही लोन मिलने की बात कही इससे तंग आकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी जिसके बाद ACB ने संज्ञान लिया और अधिकारी को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.