
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज दोपहर एक ट्रक राइस मिल से धान की बोरियों को लादकर रायपुर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान तालपुर गांव के करीब ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे से मौके पर ही बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। अस्पताल में उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस हादसे से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इधर मौके पर प्रशासन की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन नाराज लोग मु्आवजा देने और सड़क दुर्घटना में आये दिनों लोगों की हो रही मौत को लेकर प्रशासन को ही जिम्मेदार बता रहे हैं।