कवर्धा

नारायणपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन: हेलमेट बाईक रैली निकालकर पुलिस ने लोगों को किया अवेयर

नारायणपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन: हेलमेट बाईक रैली निकालकर पुलिस ने लोगों को किया अवेयर

नारायणपुर : आईपीएस श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार दिनाँक 15.02.2024 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा हेलमेट बाईक रैली निकाली गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से नारायणपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाया गया; इस दौरान जिले के स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साप्ताहिक बाजारों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी देकर इसके पालन करने संदेश दिया गया।

Open photo

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों का चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता, लर्निंग लायसेंस शिविर, वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर तथा स्कूली बसों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों सहित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले 65 युवक/युवतियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Open photo

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्यपूर्ण है।अतः हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। 

Open photo

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री रूपसाय सलाम (भाजपा जिला अध्यक्ष), डीएसपी सुश्री आशारानी, डॉ.रतना नशीने, श्री अनिल कुमार घारडे (जिला परिवहन अधिकारी), यातायात प्रभारी सोनू वर्मा (रक्षित निरीक्षक), रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, श्री पंकज जैन (भाजपा नेता), श्री जैकी कश्यप (भाजपा नेता) एवं श्री प्रताप मण्डावी (भाजपा नेता) सहित स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email