प्रभात महंती
राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 2 फरवरी को होगी रवाना
महासमुंद : भारतीय बास्केटबॉल संघ द्वारा 73वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 4 से 11 फरवरी 2024 तक भुनेश्वर ओडिशा में आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ बास्केटबाल की जूनियर बालक टीम शामिल होगी, बिलासपुर में टीम का चयन किया गया जिसमें कुल 12 खिलाड़ी एव कोच प्रबंधक के साथ प्रदेश की टीम 2 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर में लगाया गया था जिसके चयन ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें 16 खिलाड़ियों को चयनित कर बिलासपुर कैंप में शामिल किया गया, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के बास्केटबॉल कोर्ट में लगाया गया था,
शिविर में मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोच श्रवण बिश्नोई नितिन शाक्य, देवेन्द्र यादव द्वारा बच्चों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया गया, छत्तीसगढ़ जूनियर बास्केटबॉल टीम में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो आने वाली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। महासमुंद जिले से अभिषेक व कई खिलाड़ियों ने विगत वर्षों से मिनी स्टेडियम बास्केटबाल कोर्ट में नियमित अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब रहे। इससे पहले नियमित अभ्यास करते हुए जिले के खिलाड़ी दिव्या रंगारी ने अगस्त 2023 में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम में शामिल होकर सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पांडिचेरी में स्वर्ण पदक जीता था तथा बालक वर्ग में जिले से आशीष शर्मा, आदित्य पटेल व सिद्धार्थ चंद्राकर ने सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता पांडिचेरी में शामिल हुए थे जिसमें राष्ट्रीय कोच के रुप में जिले से अभिषेक अंबिलकर व शुभम तिवारी शामिल हुए थे।
राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में अभिषेक के चयन होने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, संतोष सोनी, किरण महाड़ीक, माता सुनीता अम्बिलकर, पिता जयंत राव अम्बिलकर, शुभम तिवारी, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, लालू सोनवानी, अंकित जैन, मनीष चंद्राकर, विकास सोनी, पुरन साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, आकाश सोनी, अजय सिन्हा, राहुल दास, सेवन दास, आदित्य पटेल, दिव्या रंगारी, योजना रंगारी, नेहा दीवान, शिवम, खुशबू साहू, तारणी साहू, सौम्या, सिम्मी चंद्राकर व जिला संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।