
कांकेर : कांकेर-धमतरी सीमा क्षेत्र में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है इस मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है मौके से मारी गई महिला नक्सली का शव और एक इंसास रायफल बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के अंतिम छोर कट्टीगांव-सिंघनपुर के जंगल में डीआरजी पार्टी सर्चिंग ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी जहां जवानो की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई मारी गई नक्सली की पहचान सीतानदी दलम की कमांडर सीमा मंडावी के रूप में किया जा रहा है.