कांकेर

महासमुंद के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

महासमुंद के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

प्रभात महंती

महासमुंद : महासमुंद के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हैंडबॉल में देश भर से खिलाड़ी और कोच मैनेजर शामिल रहे महासमुंद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी के उपस्थिति में इन्हें ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व की नगरी सिरपुर के भ्रमण के लिए रवाना किया गया

Open photo

पूरे भारतवर्ष के 20 राज्य और विभिन्न समितियों से पहुंचे खिलाड़ी ,कोच और दलप्रबंधक शामिल रहे मेहमानों का भ्रमण जिलाशिक्षाधिकारी मोहनराव सावंत के मार्गदर्शन और सहायक संचालक नन्द किशोर सिन्हा, सतीश नायर, जिला खेल अधिकारी सुश्री अंजली बरमॉल के सहयोग से सम्पन्न  हुआ

Open photo

यातायात समिति के संयोजक  व्याख्याता परस राम सिन्हा, सह संयोजक व्यायाम शिक्षक कामता प्रसाद साहू, ऋषि कुमार साहु, कामता प्रसाद साहु तुमगांव, योगेश सोनवानी , रविन्द्र ग्वाल, कुंतल बाघमार, नारायण गभेल, प्रमिला गौतम,समन्वयक आशीष कुमार साहु और यातायात के अन्य सदस्यों ने टीमों के साथ साथ रहकर भ्रमण को सफल बनाया

Open photo

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email