
कांकेर : आज विगत सात दिनों से चल रहें दूध नदी सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज नये बस स्टैंड,चौपाटी एवं दूध नदी के किनारे कांकेर के लोकप्रिय विधायक शिशुपाल शोरी जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया....उसके पश्चात कार्यक्रम का समापन माननीय विधायक शिशुपाल शोरी जी,नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर जी, कांकेर जिलाधीश के.एल. चौहान साहब के आथित्य में सम्पन्न हुआ....कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिशुपाल शोरी जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम को समापन नहीं बल्कि इसे अभियान की शुरुवात समझी जाए.
यह कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेंगा इस अभियान के तहत आगामी शनिवार को जिला अस्पताल में स्वक्षता व वृक्षारोपण किये जाने की बात उन्होंने कही...दुधनदी सफाई अभियान हेतु विभिन्न समाज के द्वारा दिये गए सहयोग राशि खर्च ना आ पाने के कारण उक्त राशि समाज को विधायक महोदय के द्वारा लौटा दी गई उन्होंने कहा कि हमें अभी राशि की आवश्यकता नहीं पड़ी है जब आवश्यकता होगी हम पुनः मांग लेंगे....विधायक महोदय ने दूध नदी सफाई अभियान में दिए गए सभी समाज के लोगों,जिला प्रशासन, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं सभी सफाई कर्मचारियों,कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं पार्षदों एवं सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया....कलेक्टर के.एल. चैहान ने कहा कि इस अभियान को हमें निरंतर जारी रखना हैं, स्वक्षता अभियान व वृक्षारोपण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं.
कांकेर के नागरिकों ने जिस तरह से इस अभियान में अपनी भूमिका निभाई है वह निसंदेह प्रशंसनीय हैं...उन्होंने कहा कि कांकेर नगर की जीवनदायिनी दूध नदी के स्वक्षता अभियान हेतु किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन कांकेर नगर वासियों के साथ हैं...आगे भी इस अभियान में नगर वासियो एवं सर्व समाज व चेम्बर के लोगों का योगदान मिलता रहेगा इसकी अपेक्षा उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से की...अंत मे आभार प्रदर्शन कांकेर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने किया ।
उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी,अधिकारी ,कर्मचारी,पार्षदगण,जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे अब्दुल गफ्फार मेमन (विधायक प्रतिनिधि) रऊफ शेरवानी हरनेक सिंह औजला अनूप शर्मा दिलीप खटवानी यासीन करानी मतीन खान आलोक श्रीवास्तव दीपक खटवानी नीरा साहू रोशन आरा जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे