
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार (29 मार्च) को एक दर्दनाक हादसा हो गया मिली जानकारी के अनुसार घटना चारामा थाना इलाके में माहूद गांव के पास नेशनल हाईवे की है। जहाँ एक बाइक पर सवार दो लोगों को एक यात्री बस ने जो कि धमतरी से कांकेर की ओर आ रही थी, ने टक्कर मार दी जिससे दोनों ही बाइक सवारों की मौत हो गई मृतक घोटियाडीह निवासी संतराम सिन्हा और उसका साला पुसउ राम सिन्हा है बताया जा रहा है कि संतराम सिन्हा के बेटे की शादी है दोनों शादी का कार्ड बाँटने के लिए घर से निकले थे घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया बहरहाल पुलिस इसकी जाँच कर रही है ।