कांकेर

भीषण गर्मी में रामानुजनगर जनपद मुख्यालय सहित कही भी शीतल जल प्याउ की व्यवस्था नहीं...

भीषण गर्मी में रामानुजनगर जनपद मुख्यालय सहित कही भी शीतल जल प्याउ की व्यवस्था नहीं...

हाशिम खान 

सूरजपुर : रामानुजनगर जनपद मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों मे भीषण गर्मी और प्यास को देखते हुए भी जनहित मे शीतल जल प्याउ की व्यवस्था न तो चौक चौराहों पर कराया गया न ही हार्ट बजारों पर जिससे आने जाने वाले ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे राहगीर और राहगीरो को अपनी प्यास बुझाने पानी खरीद कर पीना पड़ता है, जबकि बड़े लोगों को खरीदकर पानी पीना कोई बड़ा काम नहीं है लेकिन लाचार और बेबस लोगों के लिए बोतल का पानी खरीदना काफी मंहंगा पड़ता है,

ऐसे मे एक बड़ा तबका पानी की प्यास बुझाने होटलों की ओर पहुंचकर अपनी गला तर करना चाहता है लेकिन होटलों मे भी आजकल खाने पीने वालो को ही पानी पीने की छुट्ट दी गई ऐसे मे ग्रामीण प्यास बुझाने कहाँ जाए ऐसे समय मे हेंड पम्प कुआँ की तलाश करता है पर कुआ भी विलुप्त हो गए हेंड पम्प भी चौक चौराहों पर नहीं होने से लोगों को निश्चित ही भारी दिक्क़त आ रहा है, परन्तु जनपद के अधिकारीयों द्वारा ऐसे मामले को अमल मे नहीं लाने से सरपंच सचिव यह कदम उठाने हेतु सार्थक नहीं है ऐसे समय मे पूर्व के जनपद के अधिकारी द्वारा पंचायतों को निर्देश देते हुए गांव गांव मे शुद्ध पेयजल उपलबध कराने कहाँ था

जिस पर रामानुजनगर विकासखंड के पहुंच विहीन गांव मे भी पीने की प्याउ खोलवाया गया था, लेकिन अप्रैल के इस तपती धुप प्यास के दिनों मे जनहित मे पीने तक का पानी व्यवस्था न कराना दुर्भाग्य है,की लोगो को अपनी प्यास बुझाने  के लिए पानी खोज रहा है लेकिन वह पानी  कब मिलेगा लोगों को यह बड़ा प्रशन है,लेकिन ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से पेयजल खोलने  की मांग  किया है जिससे लोगों को पीने का पानी आने जाने वाले  लोगों के लिए अति आवश्यक है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email