
कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर लिखा है कि कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। 5 साल तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने में मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। बता दें कि कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का नया पीसीसी चीफ बनाया गया है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल पीसीसी चीफ के पद पर थे।