कोण्डागांव

मुख्यमंत्री का कोण्डागांव में गर्मजोशी के साथ स्वागत : लड्डूओं, धान और सब्जियों से तौला गया श्री भूपेश बघेल

 मुख्यमंत्री का कोण्डागांव में गर्मजोशी के साथ स्वागत : लड्डूओं, धान और सब्जियों से तौला गया श्री भूपेश बघेल

TNIS

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज जिला मुख्यालय कोण्डागांव पहुंचने पर आम जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नागरिक अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कोण्डागांव जिले में आए श्री भूपेश बघेल के इंतजार में सड़कों के दोनों किनारों पर लोग कतारबद्ध होकर खड़े थे। मुख्यमंत्री ने खुले वाहन में खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। फूल-मालाओं और बाजे-गाजे के साथ नगर की जनता ने उनकी अगवानी की। जगदलपुर नाका चौक में उन्हें धान से और कोसरिया मरार समाज द्वारा एनसीसी ग्राउण्ड में उन्हें सब्जियों और लड्डूओं से तौला गया। इस मौके पर श्री बघेल ने स्वागत सभा में जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया। 

इस अवसर पर वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, पूर्व विधायक श्रीमती फूलोदेवी नेताम, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, कोण्डागांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष श्री रविघोष, कमिश्नर श्री धनंजय देवांगन, आईजी बस्तर रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा, जिला कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम और पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजूर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email