
कादिर रजवी
जशपुर : आज मंगलवार (4 जून) को कांसाबेल के शांतिनगर के पुलिया तुर्री नाला के पास एक ट्रेक्टर का एक्सीडेंट हो गया इस हादसे में ट्रेक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर बालू लोड करके बटाइकेला की ओर जा रही थी ट्रेक्टर तुर्री नाला के पास पहुंचा ही था कि चालक ने ट्रेक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रेक्टर पुल पर चढ़ गया ट्रेक्टर में बैठे एक कुली बटाइकेला (भयटोली) निवासी की मौत हो गई मृतक की पहचान उपनाम टेम्पू बताया जा रहा है वह ट्रेक्टर में कुली का काम करता था ट्रेक्टर के मालिक का नाम रमेश गुप्ता कांसाबेल बताया जा रहा है इस मामले में थाना कांसाबेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था