अनु.ज. जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक की गैर मौजूदगी से छात्र परेशान।
आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के संग ज्वाइंट कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की, की मांग।
छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्रों के आवश्यकतानुसार चीजें नहीं कराई जा रही उपल्ब्ध, खाद्य सामग्रियों में साफ़-सफाई नहीं।
सरगुजा : अनु.ज.जाति बालक छात्रावास सीतापुर में प्रशासनिक लापरवाही और अधीक्षक की गैरमौजूदगी के चलते छात्रों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावास अधीक्षक श्री तरुण कुमार सिंह की लगातार गैरमौजूदगी और जिम्मेदारियों का निर्वहन न करने से छात्र बेहद परेशान हैं। अधीक्षक की इस लापरवाही के कारण छात्रों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं, जिससे उनकी दिनचर्या और पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छात्रों की इन समस्याओं को देखते हुए गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ ने उनके हित में कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से सुधार की मांग की है। संघ के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उचित समाधान के लिए ज्वाइंट कलेक्टर को एक औपचारिक आवेदन सौंपा। छात्रों का कहना है कि अधीक्षक श्री तरुण कुमार सिंह का छात्रावास में आना-जाना ना के बराबर है और वे अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, छात्रावास की नियमित देखरेख और सुविधाओं की भी कमी है।
छात्रों द्वारा उठाई गई प्रमुख समस्याओं में शामिल हैं:
खाद्यान्न की गुणवत्ता: चावल और सब्जियों की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। भोजन की तैयारी में स्वच्छता मानकों का पालन नहीं होता, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
साफ पानी की अनुपलब्धता: भोजन और पेयजल की स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
असामाजिक तत्वों का आवागमन: छात्रावास में सामाजिक तत्वों का आवागमन भी रहता है जिससे छात्रों को खतरा रहता है परंतु इस पर भी अधीक्षक द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।
मरम्मत और रखरखाव की कमी: छात्रावास में समय पर मरम्मत कार्य नहीं किए जा रहे हैं, जिससे भवन की स्थिति जर्जर हो गई है।
बुनियादी सुविधाओं का अभाव: छात्रों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे किचन, शौचालयों में बल्ब नहीं लगे हैं। कमरों में पंखा, डस्टबिन, दर्पण यहां तक कि छात्रों को खेल सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने ज्वाइंट कलेक्टर को आवेदन सौंपा। उन्होंने अधीक्षक को तत्काल हटाने और छात्रों के हित में एक नए, जिम्मेदार अधीक्षक की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने और छात्रावास में नियमित निरीक्षण की व्यवस्था लागू करने की भी अपील की है, ताकि छात्रों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिल सके।
आजाद सेवा संघ ने स्पष्ट किया है कि अगर छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आगे और कठोर कदम उठाने पर विचार करेंगे। संगठन ने यह भी कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिए वह पूरी तरह से उनके साथ खड़ा रहेगा।