
गरियाबंद : मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात नक्सलियों ने मैनपुर से 1 किलोमीटर दूर मैनपुर-नवामुड़ा तेंदूपत्ता गोदाम में धावा बोलकर तन्दुपत्ता को आग के हवाले कर दिया बताया जा रहा है देर रात नक्सली मैनपुर-नवामुड़ा तेंदूपत्ता गोदाम पहुंचे वहां रखवाली कर रहे गार्ड के साथ मारपीट करके उसे बंधक बना लिया और गोदाम में रखे 15000 मानक बोरा तेंदुपत्ता पर आग लगा दी इस तेंदूपत्ता की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाया आगजनी से कितना का नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है ।