
दुर्ग सेंट्रल जेल में आज एक कैदी की मौत की खबर आई है मीडिया में आई खबरों के अनुसार पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजेंद्र देवांगन 45 साल की आज जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी राजेंद्र देवांगन के मौत नए भवन के सीढ़ी से गिरने से हुई है। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। वही मृतक कैदी के परिजनों का कहना है कि राजेंद्र देवांगन की मौत पैर फिसलने से नहीं बल्कि संघर्ष के कारण हुई है। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी लाया गया है।