
आज शनिवार (29 जून) को दुर्ग रेलवे स्टेशन में करीब 9.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से आरपीएफ (RPF) ने 13 बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ा है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिले के हैं बच्चो के साथ दो व्यक्ति को भी पकड़ा गया है ये बच्चे एक विशेष समुदाय के हैं अभी इस बारे में विस्तृत खबर नहीं मिल पाई है पुलिस दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है । बता दें कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर भी गुरुवार को विशेष समुदाय के 33 बच्चों को आरपीएफ और पुलिस ने रेस्क्यू किया था। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे मदरसे में उर्दू पढ़ने जा रहे थे।