दुर्ग

वाह भई बोधराम , करोड़ों की ठगी कर बन बैठे है साधुराम...!

वाह भई बोधराम , करोड़ों की ठगी कर बन बैठे है साधुराम...!

प्रभात महंती

करोड़ों की ठगी में संलिप्त बोधराम अपनी आबरू बचाने गढ़ रहे झूठी कहानी 
 
महासमुंद :
शेयर ट्रेडिंग कम्पनी पर पैसा इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दे कर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ तुमगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर एक ठग टुकेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुमगांव पुलिस में ठगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद से ठगी का शिकार हुए लोग पुलिस से शिकायत करने लगातार सामने आ रहे हैं। 3 दिसंबर को महासमुंद सिटी कोतवाली में पुनू राम साहू ने लिखित शिकायत करते सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है कि  यादराम साहू, झलक राम साहू, चम्मन लाल साह, बोधराम साहू पिता  खुशियाल साहू, टुकेश कुमार साहू पिता झलकराम साहू, चन्द्रकांत साहू   शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 43 लाख की ठगी कर ली है।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले सही छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में ठगी करने वाले इस ठग ग्रुप ने पुलिस और प्रशासन के आंख में धूल झोंकने के लिए नए नए पैतरे लगा रहे हैं। विगत दिनों ठगी का शिकार हुए 6_7 लोगों ने प्रेसवार्ता लेकर यादराम साहू, झलक राम साहू, चम्मन लाल साह, बोधराम साहू,  टुकेश कुमार साहू पिता झलकराम साहू, चन्द्रकांत साहू  इन सभी का नाम लेते हुए बताया था कि सभी ने मिलकर एक प्लान के तहत साजिश करके करोड़ों रुपए की ठगी की है। जिसके बाद से ठगों ने शामिल बोधराम राम साहू ने महासमुंद पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर शिव चेलक प्रथम शिकायतकर्ता पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद बोधराम साहू ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ तुमगांव थाना पहुंच कर शिकायत करते हुए कहा है कि उसका ( बोधराम साहू) का ठगी की घटना को अंजाम देने वाले यादराम साहू और टुकेश साहू से कोई रिश्ता नहीं है और ना ही इस मामले में उसे कुछ जानकारी हैं। 

बोधराम के बयान की सत्यता की पुष्टि के लिए महासमुंद टाइम्स की टीम ने जब छानबिन शुरू की तो बोधराम साहू जो पेशे से शिक्षक भी है उनकी कुछ वीडियो और फोटो सामने आया है जिसमें वह स्पष्ट रूप से ठगी के शिकार हुए लोगों को समझा कर गुमराह करते हुए राशि लौटा देने के बात कर रहे हैं। बोधराम साहू (शिक्षक) द्वारा एक तरह अपनी शिकायत में कह रहे है और बयान दे रहे हैं कि वह यादराम साहू और टुकेश साहू द्वारा ठगी को ना वह जानते हैं और ना ही उनका ठगी करने वालों से कोई रिश्ता है। फिर बोधराम साहू इस मामले में बात चित करते शिकायतकर्ताओं के साथ यादराम साहू के घर में कैसे नजर आ रहे हैं। 

बोधराम साहू द्वारा दिए जा रहे बयान सोची समझी साजिश और पुलिस और प्रशासन को गुमराह करने की कहानी नजर आ रही है। हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि महासमुंद पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है और आने वाले समय में यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि बोधराम साहू कितना सत्य कह रहे हैं और कितना झूठ। बहरहाल इस ठगी के मामले में महासमुंद जिले के खल्लारी थाना, तुमगांव थाना और सिटी कोतवाली में शिकायत की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email