प्रभात महंती
महासमुंद। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अमर शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर ग्राम डूमरपाली में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही विधायक एवं उपस्थित लोगों ने शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारे लगाए।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले हमारे प्रदेश के आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह सच्चे देशभक्त थें। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत होने का भी फर्ज निभाया। वे सोनाखान के जमींदार परिवार से थे, लेकिन उन्होंने किसानों और गरीबों के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने सन 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए गोदाम से अनाज निकालकर गरीबों में बांट दिया। साथ ही उन्होंने सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके संघर्ष और मातृभूमि के प्रति समर्पण को भी हमेशा याद किया जाएगा। गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में उनकी गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष धरम पटेल, वरिष्ठ नेता शम्मी सलूजा, देवा नायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।