
आज सोमवार (3 जून) को बेरला नाले के पास एक बोरी में एक महिला की लाश बरामद हुई है मिली जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने आज पुलिस को सूचना दी कि बेरला नाले के पास एक बोरी में महिला की लाश देखी गई है इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सुदामा नगर निवासी बिजनेसमैन विष्णु साहू 55 वर्ष की पत्नी के रूप में की गई, 30 मई को ही बिजनेसमैन विष्णु साहू की लाश गिरहोला-सेमरिया के बीच बोरी में मिली थी और आज उसकी पत्नी का शव भी बोरी में ही मिली है बताया जा रहा है कि एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पति विष्णु साहू और पत्नी दारगाँव गई हुई थी रास्ते हत्यारों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी पति की लाश 30 मई को गिरहोला-सेमरिया के बीच मिली थी वही व्यापारी की पत्नी की लाश आज 3 जून को बेरला नाले के पास मिली है पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जाँच में जुट गई है ।