
भिलाई : बीते दिन रविवार को फौजी नगर नाले में मिली महिला की लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है और इस मामले में मृतका का पति ही आरोपी है फिलहाल वह फरार है लेकिन उसके एक सहयोगी को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले की जानकारी के अनुसार बीते दिन कुछ लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब उन्होंने नाले में एक लाश देखी इसकी सूचना उन्होंने पुलिस में दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और शव की पहचान की जामुल और छावनी पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में लापता इंसान की पतासाजी कि जिस पर कैंप २ शारदा पारा निवासी रजनी देवांगन (३० वर्ष) पति लोकेश्वर देवांगन के रूप में हुई महिला रात से गायब मिली।
उसके परिजनों को बुलाकर लाश दिखाया गया मृतका की बड़ी बेटी ने साड़ी से उसकी पहचान अपनी माँ के रूप में की महिला की हत्या निर्मम तरीके से किया गया था पहले महिला की दाहिने कलाई में कट का निशान और गला रेता गया था फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था पुलिस ने मृतका रजनी के बड़ी बेटी के बयान के अनुसार महिला के पति पर शक जताया लेकिन वह फरार हो गया था बताया जा रहा है कि आरोपी पति लोकेश्वर देवांगन नशेड़ी है। छावनी थाना में उसके खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। वह रजनी पर आरोप लगाता था कि किसी दूसरे व्यक्ति से उसका संबंध है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है । मृतका महिला भिलाई में अपने चार बच्चों के साथ रहती थी। सिलाई-कढ़ाई का काम कर जीवन यापन करती थी।