
दुर्ग रेंज में आम जनता से टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ने के लिए "पुलिस साईबर मित्र" नामक योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना के अंतर्गत दुर्ग रेंज के कुल 100 थाने एवं चौकियों में "पुलिस साईबर मित्र" नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में औसतन 200 व्यक्ति हैं । सभी ग्रुप में करीब 7 पुलिसकर्मी (आईजी, दुर्ग रेंज सहित) और शेष थाना क्षेत्र की आम जनता एवं प्रबुद्धजन सदस्य हैं ।
इस प्रकार आईजी, दुर्ग रेंज सहित दुर्ग रेंज के अन्य पुलिस अधिकारी आम जनता के लगभग 20 हजार व्यक्तियों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़ गए हैं ।
दुर्ग रेंज पुलिस ने इस योजना को टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए आम जनता और पुलिस की दूरी समाप्त करने के उद्देश्य से शुरु किया है इन सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में पुलिस आम जनता को जागरूक करने वाले मैसेज और अन्य जानकारियां शेयर करती है वही आम जनता भी इन ग्रुपों के द्वारा किसी प्रकार की घटना या अपराध के बारे में सूचनाएं व सुझाव देते हैं दुर्ग रेंज पुलिस की इस पहल से आम जनता काफी खुश है ।