हाशिम खान
सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सूरजपुर मैं कक्षा सातवीं में अध्ययनरत प्रणव निगम जोकि भवानी कंप्यूटर के संचालक नीरज निगम के सुपुत्र हैं। जिसका चयन अंडर 14 वर्ग में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुआ है। प्रणव निगम जोकि बैडमिंटन का उभरता हुआ सितारा है। सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त छात्र के प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन जिला स्तर के लिए हुआ है जिसमें सूरजपुर जिले के संपूर्ण विकास खंड की टीमों ने हिस्सा लिया प्रणव निगम के द्वारा जिले में सभी विकास खंडों से आए हुए खिलाड़ियों को परास्त करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया जिनसे उन्हें सूरजपुर जिले से संभाग स्तरीय खेल हेतु अंबिकापुर भेजा गया जहां उनका मुकाबला सरगुजा संभाग के प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों से हुआ परंतु प्रणव निगम के द्वारा यहां पर भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रत्येक जिले के खिलाड़ियों को हराकर सूरजपुर जिले का नाम रोशन किया प्रणव निगम की प्रतिभा इससे भी पता चलती है कि विद्यालय स्तर से लेकर संभाग स्तर तक प्रत्येक मैच में विजय प्राप्त कर सूरजपुर का परचम लहराया है। यह सूरजपुर जिले के लिए अत्यंत ही हर्ष का विषय है, कि केवल सूरजपुर में ही नहीं पूरे संभाग की अंडर 14 टीम का प्रतिनिधित्व 12 से 13 नवंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले का 12 वर्षीय खिलाड़ी प्रणव निगम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।
प्रणव निगम से बात करने पर उन्होंने उक्त जीत का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य श्री फिलमोन केरकेटा पी टीआई, श्री बालेंद्र साहू क्लास टीचर इसरत मेंम एवं अपने माता-पिता के साथ अपने खेल मित्रों को दिया है।