एजेंसी
नई दिल्ली : अपने यूजर्स के लिए हमेशा नई-नई सर्विस लॉन्च करने वाले Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए दो नए लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसमें पहले प्लान की कीमत 594 रुपये और दूसरे प्लान की कीमत 297 रुपये है. चलिए जानते हैं कि इन दोनों प्लान्स में आपको क्या-क्या मिलेगा...
594 रुपये के प्लान में मिलेंगे ये फायदे
इस प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसमें प्रतिदिन 0.5GB हाई स्पीड डेटा और उसके बाद 64Kbps की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा. इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी यूजर्स 168 दिनों के लिए कुल 1800 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे.
297 रुपये में मिलेगा ये फायदा
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है इसमे भी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (प्रतिदिन 0.5GB हाई स्पीड डेटा और उसके बाद 64Kbps की स्पीड के साथ) मिलेगा. इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी यूजर्स 84 दिनों में कुल 900 एसएमएस मिलेगा.
इस प्लान के तहत सभी JioPhone यूजर्स को जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसमें Jio Tv, Jio Cinema, JioSaavn Music जैसे ऐप शामिल हैं.