एजेंसी
नई दिल्ली : एलजी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी वी40 थिनक्यू को भारत में लाने की योजना बना रही है। अब अमेजन इंडिया के होमपेज पर एक बैनर ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। इस फोन की बिक्री 20 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। फिलहाल, इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। एलजी का यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।
इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) ओलेडे फुलविज़न पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
एलजी वी40 थिनक्यू में अनोखा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.5 अपर्चर, 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज और 78 डिग्री व्यूइंग एंगल से लैस है और इसका साथ देता है 16 मेगापिक्सल। तीसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के दीवानों के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल (एफ/1.9 अपर्चर, 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज) का है। जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।